Aankh Shayari In Hindi | आंख शायरी हिंदी में
Aankh Shayari In Hindi (आंख हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Aankh Shayari आंख शायरी हिंदी में (2022-23) In Hindi
Aankh Shayari
हर एक आँख में होती है मुंतजिर कोई आँख
हर एक दिल में कहीं कुछ जगह निकलती है
आँख भर इश्क और बदन भर चाह
शुक्र लब भर गिला जबाँ भर था
Aankh Shayari आंख शायरी हिंदी में (2022-23) हिंदी में
अब बन के फलक जाद दिखाते हैं हमें आँख
जर्रे वही कल जिन को उछाला था हमीं ने
Aankh Shayari आंख शायरी हिंदी में (2022-23) 2 line
सुना है हश्र में हर आँख उसे बे पर्दा देखेगी
मुझे डर है न तौहीन ए जमाल ए यार हो जाए
देखा है आशिकों ने बरहमन की आँख से
हर बुत खुदा है चाहने वालों के सामने
फोड़ दूँ कम बख्त आईने की आँख
सामने मेरे तुझे घूरा किया
कफस में जब जरा झपकी मिरी आँख
यही देखा नशेमन जल रहा है
खुली जो आँख मिरी सामना कजा से हुआ
जो आँख बंद हुई साबिका खुदा से हुआ
आँख चुरा रहा हूँ मैं अपने ही शौक ए दीद से
जल्वा ए हुस्न ए बे पनाह तू ने ये क्या दिखा दिया
आँख से आँख जब नहीं मिलती
दिल से दिल हम कलाम होता है
तुझ आँख से झलकता था एहसास ए जिंदगी
मैं देखता रहा हूँ तुझे खाक दान से
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा
आँख झुक जाती है जब बंद ए कबा खुलते हैं
तुझ में उठते हुए खुर्शीद की उर्यानी है
देती शर्बत है किसे जहर भरी आँख तिरी
ऐन एहसान है वो जहर भी गर देती है
याद ए मिज्गाँ में मिरी आँख लगी जाती है
लोग सच कहते हैं सूली पे भी नींद आती है
Read Also: | Dharti Shayari |
Read Also: | Toofan Shayari |
Read Also: | Hichki Shayari |