akelapan shayari intezaar … in hindi sad … khamoshi … in hindi facebook … hindi
अकेलापन Akelapan: ये अलग तरह की भावना है जिसमें हम और हमारे जैसे कई दोस्त बहुत तीव्रता से एकान्त और अकेले होने का अनुभव करने लगते हैं। और अजीब अजीब ख़याल आते है जिसमे हमे आत्महत्या, किसी भी तरह की ख़ुशी न बनाना, शादी नही करना और सादगी जीवन को अपनाने को सोचते हैं, धीरे धीरे depression में चले जाते हैं ।
अकेलेपन की तुलना अक्सर खालीपन, अवांछित और महत्वहीन अनुभव करने से की जाती है। अकेले व्यक्ति को मजबूत पारस्परिक संबंध बनाने में कठिनाई होती है।
ऐसे में आपके लिए हम ये कुछ अकेलेपन पर शायरी लेकर आए है। जिन्हे आप Akelapan Shayari | अकेलापन शायरी हेतु नीचे पढ़े।
Also Read:- Aankhen Status In Hindi
Also Read:- Aansu Shayari In Hindi
Also Read:- Aashiqui Shayari In Hindi
Also Read:- Aashiqui Status In Hindi
गम से लड़ने को देदे कोई ढाल मुझे
या इस दर्द से निकाल मुझे
ऐ अकेलापन मुझे मिटाने पे तुला है
खुदा अब तू ही सम्हाल मुझे
बाद तेरे जाने के यूँ कुछ अच्छा देखा करते है
बस खिड़की से तेरा रस्ता देखा करते है
गम -ऐ -तन्हाई से छूट जाये साथ मेरा
बस तू आये और थाम ले हाथ मेरा
अकेले तन्हा जीवन
बिना गुलाब के गुलदान
हुआ है
तेरे बगैर ये शहर यूँ वीरान
हुआ है
यार समंदर दरिया वरीया सब हमसे रूठे है
जबसे हम तेरी यादों के इक कतरे में डूबे है
यूँ तो सब राजी थे साथ चलने
को मगर
जब वक्त आया तो सबको
अपने काम याद आ गये
ना याद करेंगे तुझको
ना ही कॉल करेंगे
बस मोबाईल सामने रखेंगे और
तेरी फोटो स्क्रॉल करेंगे