Baddua Shayari In Hindi | बद्दुआ शायरी हिंदी में
बद्दुआ शायरी Shayari In Hindi (बद्दुआ शायरी हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Baddua Shayari बददुआ शायरी हिंदी में (2022-23) In Hindi
Baddua Shayari
मैं नजर से पी रहा था तो ये दिल ने बददुआ दी
तिरा हाथ जिंदगी भर कभी जाम तक न पहुँचे
ये कैसी बददुआ दी है किसी ने
समुंदर हूँ मगर खारा हुआ हूँ
Baddua Shayari बददुआ शायरी हिंदी में (2022-23) हिंदी में
ये अब घरों में न पानी न धूप है न जगह
जमीं ने तल्ख ये शहरों को बददुआ दी है
Baddua Shayari बददुआ शायरी हिंदी में (2022-23) 2 line
अजीब बात है मैं जब भी कुछ उदास हुआ
दिया सहारा हरीफों की बददुआओं ने
तकमील ए आरजू से भी होता है गम कभी
ऐसी दुआ न माँग जिसे बददुआ कहें
जब भी मिलता हूँ वही चेहरा लिए
बददुआ देता है आईना मुझे
बहुत दिलों को सताया है तू ने ऐ जालिम
मुझे ये डर है कोई शख्स बददुआ न करे
अदावतों में जो खल्क ए खुदा लगी हुई है
मोहब्बतों को कोई बददुआ लगी हुई है