Barbaad Shayari In Hindi | बर्बाद शायरी हिंदी में
Barbaad Shayari In Hindi (बर्बाद शायरी हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Barbaad Shayari बर्बाद शायरी हिंदी में (2022-23) In Hindi
Barbaad Shayari
वक्त बर्बाद करने वालों को
वक्त बर्बाद कर के छोड़ेगा
खुद को बर्बाद कर के देखना था
खुद को बर्बाद कर के देख लिया
Barbaad Shayari बर्बाद शायरी हिंदी में (2022-23) हिंदी में
किसी के इश्क में बर्बाद होना
हमें आया नहीं फरहाद होना
Barbaad Shayari बर्बाद शायरी हिंदी में (2022-23) 2 line
हूँ वो बर्बाद कि किस्मत में नशेमन न कफस
चल दिया छोड़ कर सय्याद तह ए दाम मुझे
मिल मिला के दोनों ने दिल को कर दिया बरबाद
हुस्न ने किया बे खुद इश्क ने किया आजाद
तुझ को बर्बाद तो होना था बहर हाल खुमार
नाज कर नाज कि उस ने तुझे बर्बाद किया
बर्बाद कर दिया हमें परदेस ने मगर
माँ सब से कह रही है कि बेटा मजे में है
हो रहा हूँ मैं किस तरह बर्बाद
देखने वाले हाथ मलते हैं
आबाद अगर न दिल हो तो बरबाद कीजिए
गुलशन न बन सके तो बयाबाँ बनाइए
हर वक्त का हँसना तुझे बर्बाद न कर दे
तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर
इस का रोना नहीं क्यूँ तुम ने किया दिल बर्बाद
इस का गम है कि बहुत देर में बर्बाद किया
उम्र फरियाद में बर्बाद गई कुछ न हुआ
नाला मशहूर गलत है कि असर करता है
बस इसी उम्मीद पे होता गया बर्बाद मैं
गर कभी बिखरा तो आ कर तू सँभालेगा मुझे
बर्बाद न कर बेकस का चमन बेदर्द खिजाँ से कौन कहे
ताराज न कर मेरा खिर्मन उस बर्क ए तपाँ से कौन कहे
हँसते हँसते हो गया बर्बाद मैं
खुश दिली ऐसी भी होती है भला
मैं तो बर्बाद हो गया हूँ मगर
अब किसी को न आसरा देना
क्या बर्बाद जिन को वो तमन्नाएँ तुम्हारी थीं
न हसरत मेरी हसरत थी न अरमाँ मेरा अरमाँ था
ब अद मरने के भी मिट्टी मिरी बर्बाद रही
मिरी तकदीर के नुकसान कहाँ जाते हैं
वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बर्बाद किया है
इल्जाम किसी और के सर जाए तो अच्छा
मुझे पता है कि बर्बाद हो चुका हूँ मैं
तू मेरा सोग मना मुझ को सोगवार न कर