Behan Shayari In Hindi | बहन शायरी हिंदी में
Behan Shayari In Hindi (बहन शायरी हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Behan Shayari
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नही होता.
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है जिन्दगी का तराना.
बहन उम्र भर कि दोस्त कि तरह होती है,
बिना बहन के जिन्दगी कुछ और मुश्किल हो जाती है.
शुक्रिया ईश्वर! मुझे बहन देने के लिए.
मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं,
कभी मुझसे झगड़ती हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन रखती है.
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं.
Read More : | Motivational Quotes |
Read More : | Mothers Day Status |
Read More : | Mothers Day Quotes |