Beta Shayari In Hindi | बेटा शायरी हिंदी में
Beta Shayari In Hindi (बेटा शायरी हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Beta Shayari
कत्ल अमीर ए शहर का लाडला बेटा कर गया
जुर्म मगर गरीब के लख्त ए जिगर के सर गया
पिता अपने पीठ पर बैठाकर दुनिया दिखाते है
दुनिया देखकर बेटा उन्हें अपनी पीठ दिखाता है
अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर दुनिया दिखाते हैं
अक्सर माँ-बाप अपने हिस्से की खुशिया लुटाते हैं
बच्चे की किलकारी कानों से टकराती हैं
तब माता-पिता की ख़ुशिय बढ़ जाती हैं
खेतों में अन्न पैदा होते है कर्म से
बेटे की तरक्की होती है पिता के धर्म से
होठों की मुस्कुराहट से गम को दबा कर बैठे है
मेरे पिता बहुत कुछ मुझसे छुपा कर बैठे है
Read More : | Pati Patni Shayari |
Read More : | Pati Patni Status |
Read More : | Paravah Shayari |