Bezubaan Shayari In Hindi | बेजुबान शायरी हिंदी में
Bezubaan Shayari In Hindi (बेजुबान शायरी हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Bezubaan Shayari
मिरी बेजुबान आँखों से गिरे हैं चंद कतरे
वो समझ सकें तो आँसू न समझ सकें तो पानी
जुल्म तो बेजुबान है लेकिन
जख्म को तू जबान कब देगा
कल नजीर उस ने जो पूछा बेजुबान ए पंजाब
नेह विच मेंडी ए की हाल ए तुसादा वे मियाँ
दिल जो अब शोर करता रहता है
किस कदर बेजुबान था पहले
कर गया खमोश मुझ को देर तक
चीखना वो एक बेजुबान का
काएम मैं गजल तौर किया रेख्ता वर्ना
इक बात लचर सी बेजुबान ए दकनी थी
Read More : | Pyar Bhari Shayari |
Read More : | Punjabi Status |
Read More : | Punjabi Shayari |