Dooriya Shayari In Hindi | दूरिया शायरी हिंदी में
Dooriya Shayari In Hindi (दूरिया शायरी हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं
छोटे से जख्म को नासूर कर देता हैं
कौन चाहता हैं अपनों से दूर होना
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता हैं
Dooriya Shayari दूरियां शायरी हिंदी में (2022-23) In Hindi
ना दूर हमसे जाया करों, दिल तड़प जाता हैं
आपके ख्यालों में ही, हमारा दिन गुजर जाता हैं
पूछता हैं यह दिल एक सवाल आपसे
क्या दूर रहकर भी आपको हमारा ख्याल आता हैं
उसने मुझसे ना जाने क्यों ये दूरी कर ली
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी
मेरे मुकद्दर में दर्द आया तो क्या हुआ
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बताई न गयी
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर
दूरी इतनी थी कि मिटाई न गयी
Dooriya Shayari दूरियां शायरी हिंदी में (2022-23) हिंदी में
सजा न दे मुझे बेक़सूर हूँ मैं
थाम ले मुझको ग़मों से चूर हूँ मैं
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे
और लोग कहते हैं कि मगरूर हूँ मैं
Dooriya Shayari दूरियां शायरी हिंदी में (2022-23) 2 line
गलतियों से जुदा तू भी नही, मैं भी नहीं
दोनों इंसान हैं, ख़ुदा तू भी नही, मैं भी नहीं
गलतफहमियों ने कर दी दोनो में पैदा दूरियां
वरना फितरत का बुरा तू भी नही था, मैं भी नही
माना कि दूरियां कुछ बढ़ सी गयी हैं लेकिन
तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता हैं
Read More : | Sukoon Shayari |
Read More : | Success Status |
Read More : | Success Shayari |