Dushmani Shayari In Hindi | दुश्मनी शायरी हिंदी में
Dushmani Shayari In Hindi (दुश्मनी शायरी हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Dushmani Shayari दुश्मनी शायरी हिंदी में (2022-23) In Hindi
Dushmani Shayari
दुश्मनी का सफर इक कदम दो कदम
तुम भी थक जाओगे हम भी थक जाएँगे
दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है
दोस्तों ने भी क्या कमी की है
दोस्तों से दुश्मनी और दुश्मनों से दोस्ती
बे मुरव्वत बेवफा बे रहम ये क्या ढंग है
Dushmani Shayari दुश्मनी शायरी हिंदी में (2022-23) हिंदी में
फकीह ए शहर से कुछ खास दुश्मनी तो नहीं
फकीह ए शहर से लेकिन ठनी सी रहती है
Dushmani Shayari दुश्मनी शायरी हिंदी में (2022-23) 2 line
दुश्मनों की दुश्मनी मेरे लिए आसान थी
खर्च आया दोस्तों की मेजबानी में बहुत
वफा पर दगा सुल्ह में दुश्मनी है
भलाई का हरगिज जमाना नहीं है
वो दुश्मनी से देखते हैं देखते तो हैं
मैं शाद हूँ कि हूँ तो किसी की निगाह में
हजार बार हवाओं से दुश्मनी होगी
बस एक बार चरागों से दोस्ती के लिए
ये दुश्मनी है साकी या दोस्ती है साकी
औरों को जाम देना मुझ को दिखा दिखा के
पुराने अहद में भी दुश्मनी थी
मगर माहौल जहरीला नहीं था
दुश्मनी लाख सही खत्म न कीजे रिश्ता
दिल मिले या न मिले हाथ मिलाते रहिए
राजी हैं हम कि दोस्त से हो दुश्मनी मगर
दुश्मन को हम से दोस्त बनाया न जाएगा
दुश्मनी पेड़ पर नहीं उगती
ये समर दोस्ती से मिलता है
क्या लुत्फ ए दोस्ती कि नहीं लुत्फ ए दुश्मनी
दुश्मन को भी जो देखिए पूरा कहाँ है अब
मुझे जो दोस्ती है उस को दुश्मनी मुझ से
न इख्तियार है उस का न मेरा चारा है
क्या रूप दोस्ती का क्या रंग दुश्मनी का
कोई नहीं जहाँ में कोई नहीं किसी का
लोग डरते हैं दुश्मनी से तिरी
हम तिरी दोस्ती से डरते हैं
दुश्मनी ने सुना न होवेगा
जो हमें दोस्ती ने दिखलाया
दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे
जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों
हुस्न को क्या दुश्मनी है इश्क को क्या बैर है
अपने ही कदमों की खुद ही ठोकरें खाता हूँ मैं
Read More : | True Love Quotes |
Read More : | Tree Shayari |
Read More : | Travel Shayari |