Filhaal Shayari In Hindi | फिलहाल शायरी हिंदी में
* Shayari In Hindi (* हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Filhaal Shayari (2022-23) In Hindi
Filhaal Shayari
हाथ पैर आप ही मैं मार रहा हूँ फिलहाल
डूबते को अभी तिनके का सहारा कम है
फिलहाल तो यूँ है कि किस्मत से लड़ नही सकते,
पर खामोश होकर बैठने से आगे बढ़ नही सकते.
Filhaal Shayari (2022-23) हिंदी में
कुछ ऐसा कर कमाल कि तेरा हो जाऊं,
मैं किसी और का हूँ फिलहाल कि तेरा हो जाऊं.
Filhaal Shayari (2022-23) 2 line
फिलहाल दर्द को दर्द मैं समझता नही,
ख़ूब इश्क़ मैंने भी किया पर कहता नही.
मेरे फैसले पर मुझे जिन्दगी भर मलाल रहा,
मेरे दिल में रहने वाला किसी और का फिलहाल रहा.
फिलहाल उन्हें देखते ही इश्क़ हो जाता है,
वो कुछ जुबाँ से कहती नही पर शक हो जाता है.
जब होगी मुलाकात बदल जायेंगे हाल
पहले बात हो, बहुत कुछ कहना है फिलहाल.
Read More : | 2 Line Quotes |
Read More : | Hindi Suvichar |
Read More : | 15 August Status |