Imtihan Shayari In Hindi | इम्तिहान शायरी हिंदी में
* Shayari In Hindi (* हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Imtihan Shayari इम्तिहान शायरी हिंदी में (2022-23) In Hindi
Imtihan Shayari
कैसी हैं आजमाइशें कैसा ये इम्तिहान है
मेरे जुनूँ के वास्ते हिज्र की एक रात बस
जिंदगी इक इम्तिहाँ है इम्तिहाँ का डर नहीं
हम अँधेरों से गुजर कर रौशनी कहलाएँगे
जो हुस्न ओ इश्क का हम वज्न इम्तिहाँ ठहरा
वो बे दहन नजर आया में बे जबाँ ठहरा
Imtihan Shayari इम्तिहान शायरी हिंदी में (2022-23) हिंदी में
इम्तिहाँ हम ने दिए इस दार ए फानी में बहुत
रंज खींचे हम ने अपनी ला मकानी में बहुत
Imtihan Shayari इम्तिहान शायरी हिंदी में (2022-23) 2 line
वो मेरी फहम का लेता है इम्तिहाँ शायद
कि हर सवाल से पहले जवाब माँगे है
अभी जिंदा हैं हम पर खत्म कर ले इम्तिहाँ सारे
हमारे बाद कोई इम्तिहाँ कोई नहीं देगा
वफा निगाह की तालिब है इम्तिहाँ की नहीं
वो मेरी रूह में झाँके न आजमाए मुझे
हूँ मकाँ में बंद जैसे इम्तिहाँ में आदमी
सख्ती ए दीवार ओ दर है झेलता जाता हूँ मैं
राह में उस की चलें और इम्तिहाँ कोई न हो
कैसे मुमकिन है कि आतिश हो धुआँ कोई न हो
जो पारसा हो तो क्यूँ इम्तिहाँ से डरते हो
हम ए तिबार का मीजान ले के आए हैं
ये मरहला भी किसी इम्तिहाँ से कम तो नहीं
वो शख्स मुझ पे बहुत ए तिबार करता है
हमारा इम्तिहाँ करते हो लेकिन
तुम्हारा भी इसी में इम्तिहाँ है
तिरा यकीन हूँ मैं कब से इस गुमान में था
मैं जिंदगी के बड़े सख्त इम्तिहान में था
मैं रिज्क ए ख्वाब हो के भी उसी खयाल में रहा
वो कौन है जो जिंदगी के इम्तिहान में नहीं
जी तन में नहीं न जान बाकी
है इश्क को इम्तिहान बाकी
फ्रांस गॉड्लिब क्वीन फ्रेस्को
वहशतें इश्क और मजबूरी
क्या किसी खास इम्तिहान में हूँ
यूँ मोहब्बत को उम्र भर पढ़ना
जिंदगी इम्तिहान हो जैसे
हम तो तेरी कहानी लिख आए
तू ने लिक्खा है इम्तिहान में क्या
दिए बुझाती रही दिल बुझा सके तो बुझाए
हवा के सामने ये इम्तिहान रखना है
कुछ हो रहेगा इश्क ओ हवस में भी इम्तियाज
आया है अब मिजाज तिरा इम्तिहान पर
Read More : | Fasle Shayari |
Read More : | Farsi Shayari |
Read More : | Fark Shayari |