Judaai Shayari In Hindi | जुदाई शायरी हिंदी में
* Shayari In Hindi (* हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Judaai Shayari जुदाई शायरी हिंदी में (2022-23) In Hindi
Judaai Shayari
जादा जादा छोड़ जाओ अपनी यादों के नुकूश
आने वाले कारवाँ के रहनुमा बन कर चलो
वो जादू अदाएँ अदाओं में जादू
ये पहुँचाएँ हम को फना से बका तक
बीमार दिल जुदा है इधर मैं उधर जुदा
उस का करूँ इलाज कि अपनी दवा करूँ
Judaai Shayari जुदाई शायरी हिंदी में (2022-23) हिंदी में
कभी बोलना वो खफा खफा कभी बैठना वो जुदा जुदा
वो जमाना नाज ओ नियाज का तुम्हें याद हो कि न याद हो
Judaai Shayari जुदाई शायरी हिंदी में (2022-23) 2 line
दैर ओ हरम ब चशम ए हकीकत नहीं जुदा
यानी मआल ए सुब्हा ओ जुन्नार एक है
जुदा जो हो गए तस्बीह ए रोज ओ शब से अदील
मैं जिंदगी में वो दाने पिरो नहीं सकता
है मुकद्दर में जुलेखा से जुदाई शायद
ख्वाब में मिस्र के बाजार नजर आते हैं
जो पूछा मैं ने दिल जुल्फों में जूड़े में कहाँ बाँधा
कहा जब चोर था अपना जहाँ बाँधा वहाँ बाँधा
इस कदर मुसलसल थीं शिद्दतें जुदाई की
आज पहली बार उस से मैं ने बेवफाई की
इश्क कहता है दो आलम से जुदा हो जाओ
हुस्न कहता है जिधर जाओ नया आलम है
दिन जुदाई का दिया वस्ल की शब के बदले
लेने थे ऐ फलक ए पीर ये कब के बदले
जुदाई से जियादा जान लेवा
मोहब्बत में मोहब्बत की कमी है
न बहलावा न समझौता जुदाई सी जुदाई है
अदा सोचो तो खुशबू का सफर आसाँ नहीं होता
जब लगे होंगे जुदा हजरत ए दिल हम ने कहा
फिर भी मिलिएगा कभी हम से कहा या किस्मत
हम जुदा हो गए आगाज ए सफर से पहले
जाने किस सम्त हमें राह ए वफा ले जाती
तमाम जिस्म की परतें जुदा जुदा करके
जिए चले गए किस्तों में लोग मर मर के
फूल से बास जुदा फिक्र से एहसास जुदा
फर्द से टूट गए फर्द कबीले न रहे
Read More : | Jazbaat Shayari |
Read More : | Jawani Shayari |
Read More : | Jawabi Shayari |