हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी,
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तू है भगवान
हैप्पी मदर्स डे
माँ तो माँ है, इनका दर्जा सर्वोच्च हैं।
मांग लू यह मानत की फिर……यही जहान मिले……फिर वही गोद… फिर वही माँ मिले!!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।
फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी माँ के कदमो में दोस्तों,
दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नही मिलती।
किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा ,
मै कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा।
कमा के इतनी दोलत भी मैं अपनी माँ को दे ना पाया
के जितने सिक्कों से माँ मेरी नज़र उतार कर फेक दिया करती थी!!