Nazare Shayari In Hindi | नज़रे शायरी हिंदी में
* Shayari In Hindi (* हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Nazare Shayari नज़रें शायरी हिंदी में (2022-23) In Hindi
Nazare Shayari
नजर नवाज नजारा बदल न जाए कहीं
जरा सी बात है मुँह से निकल न जाए कहीं
मुझ को जन्नत के नजारे भी नहीं जचते हैं
शहर ए जानाँ ही तसव्वुर में बसा है साहब
जब नजारे थे तो आँखों को नहीं थी परवा
अब इन्ही आँखों ने चाहा तो नजारे नहीं थे
Nazare Shayari नज़रें शायरी हिंदी में (2022-23) हिंदी में
सब को महफिल में नसीब उन के नजारे होंगे
हम कहीं गश में पड़े एक किनारे होंगे
Nazare Shayari नज़रें शायरी हिंदी में (2022-23) 2 line
बर्क क्या शरारा क्या रंग क्या नजारा क्या
हर दिए की मिट्टी में रौशनी तुम्हारी है
अगर नजारा है मंजूर खस्ता हालों का
तो आओ खोल दें जूड़ा तुम्हारे बालों का
वो आ रहे हैं सँभल सँभल कर नजारा बे खुद फजा जवाँ है
झुकी झुकी हैं नशीली आँखें रुका रुका दौर ए आसमाँ है
गर्मी ए शौक ए नजारा का असर तो देखो
गुल खिले जाते हैं वो साया ए तर तो देखो
हर तरफ दावत ए नजारा है
चश्म ए हैराँ किधर किधर देखे
मैं करूँ किस का नजारा देख कर तेरा जमाल
मैं सुनूँ किस का फसाना तेरे अफ्साने के बाद
मुझे को महरूमी ए नजारा कुबूल
आप जल्वे न अपने आम करें
ऐ शौक ए नजारा क्या कहिए नजरों में कोई सूरत ही नहीं
ऐ जौक ए तसव्वुर क्या कीजे हम सूरत ए जानाँ भूल गए
हम दहर के इस वीराने में जो कुछ भी नजारा करते हैं
अश्कों की जबाँ में कहते हैं आहों में इशारा करते हैं
हस्ती का नजारा क्या कहिए मरता है कोई जीता है कोई
जैसे कि दिवाली हो कि दिया जलता जाए बुझता जाए
नजर ए तगाफुल ए यार का गिला किस जबाँ सीं करूँ बयाँ
कि शराब ए सद कदह आरजू खुम ए दिल में थी सो भरी रही
हर्फ ओ बयाँ, नजारे, सितारे, दिल ओ नजर
हर शय में इंतिशार है, मंजूम कुछ नहीं
भोले भाले हैं हसीं नाज ओ अदा क्या जानें
चाहने वाले ही कम्बख्त सिखा देते हैं
Read Also: | Baat Shayari |
Read Also: | Chai Shayari |
Read Also: | Ibadat Shayari |