Pyaar Shayari In Hindi | प्यार शायरी हिंदी में
* Shayari In Hindi (* हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Pyaar Shayari
इस शोखी ए गुफ्तार पर आता है बहुत प्यार
जब प्यार से कहते हैं वो शैतान कहीं का
दुश्मनों से प्यार होता जाएगा
दोस्तों को आजमाते जाइए
तिरी शोख आँखों में बारहा कई ख्वाब देखे हैं प्यार के
तिरा प्यार मेरा नसीब है किसी और को ये वफा न दे
कितनी फराख दिल हूँ मैं फरह जी प्यार में
हैरत है उस की चाह में कितनी निडर हुई
दिल प्यार की नजर के लिए बे करार है
इक तीर इस तरफ भी ये ताजा शिकार है
जिंदगी प्यार भरी मैं ने यकीनन जी है
आप पीते हैं तो लगता है कि मैं ने पी है
इक तरफ प्यार है रिश्ता है वफादारी है
और इन सब में ही उस गम की तरफ दारी है
वक्त ए रुख्सत जो मुझे प्यार से देखा तुम ने
इस से बढ़ कर मिरा सामान ए सफर क्या होगा
दिल के गुलशन में तिरे प्यार की खुश्बू पा कर
रंग रुख्सार पे फूलों से खिला करते हैं
उर्दू से हो क्यूँ बेजार इंग्लिश से क्यूँ इतना प्यार
छोड़ो भी ये रट्टा यार ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार
मुझ को दुश्मन के इरादों पे भी प्यार आता है
तिरी उल्फत ने मोहब्बत मिरी आदत कर दी
जर्रे जर्रे में महक प्यार की डाली जाए
बू तअस्सुब की हर इक दिल से निकाली जाए
जहाँ हो प्यार गलत फहमियाँ भी होती हैं
सो बात बात पे यूँ दिल बुरा नहीं करते
मैं जिसे प्यार का अंदाज समझ बैठा हूँ
वो तबस्सुम वो तकल्लुम तिरी आदत ही न हो
प्यार वो पेड़ है सौ बार उखाड़ो दिल से
फिर भी सीने में कोई दाब सलामत रह जाए
Read Also: | Naseehat Shayari |
Read Also: | Uljhan Shayari |
Read Also: | Badnaseeb Shayari |