Raasta Shayari In Hindi | रास्ता शायरी हिंदी में
* Shayari In Hindi (* हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Raasta Shayari रास्ता शायरी हिंदी में (2022-23) In Hindi
Raasta Shayari
गुरेज पा है नया रास्ता किधर जाएँ
चलो कि लौट के हम अपने अपने घर जाएँ
दुनिया से अलैहदगी का रास्ता
दुनिया से निबाह कर के देखा
ये दश्त वो है जहाँ रास्ता नहीं मिलता
अभी से लौट चलो घर अभी उजाला है
Raasta Shayari रास्ता शायरी हिंदी में (2022-23) हिंदी में
रास्ता दे कि मोहब्बत में बदन शामिल है
मैं फकत रूह नहीं हूँ मुझे हल्का न समझ
Raasta Shayari रास्ता शायरी हिंदी में (2022-23) 2 line
उस ने यूँ रास्ता दिया मुझ को
रास्ते से हटा दिया मुझ को
था मुनीर आगाज ही से रास्ता अपना गलत
इस का अंदाजा सफर की राइगानी से हुआ
रास्ता रोके हुए कब से खड़ी है दुनिया
न इधर होती है जालिम न उधर होती है
रास्ता सुनसान था तो मुड़ के देखा क्यूँ नहीं
मुझ को तन्हा देख कर उस ने पुकारा क्यूँ नहीं
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिरा के अगर तुम सँभल सको तो चलो
यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है
हवा की ओट भी ले कर चराग जलता है
तुझ से मिलने का रास्ता बस एक
और बिछड़ने के रास्ते हैं बहुत
जाने कैसा रिश्ता है रहगुजर का कदमों से
थक के बैठ जाऊँ तो रास्ता बुलाता है
रास्ता रोक के कह लूँगा जो कहना है मुझे
क्या मिलोगे न कभी राह में आते जाते
रास्ता पानी माँगता है
अपने पाँव का छाला मार
रास्ता रोक लिया मेरा किसी बच्चे ने
इस में कोई तो असर मेरी भलाई होगी
रास्ता आगे भी ले जाता नहीं
लौट कर जाना भी मुश्किल हो गया
अभी से रास्ता क्यूँ रोकने लगी दुनिया
खड़े हुए हैं अभी अपने रू ब रू हम लोग
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन
फिर इस के ब अद थोड़ा मुकद्दर तलाश कर
हुआ जो सहल उस के घर का रास्ता
मजा ही कुछ तकान में नहीं रहा
Read Also: | Chidiya Shayari |
Read Also: | Khawab Shayari |
Read Also: | Khamoshiyan Shayari |