Rona Shayari In Hindi | रोना शायरी हिंदी में
* Shayari In Hindi (* हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Rona Shayari रोना शायरी हिंदी में (2022-23) In Hindi
Rona Shayari
रोने वालों से कहो उन का भी रोना रो लें
जिन को मजबूरी ए हालात ने रोने न दिया
मुझ को रोने तो दो दिखा दूँगा
बुलबुला है ये आसमान नहीं
रोने से और इश्क में बे बाक हो गए
धोए गए हम इतने कि बस पाक हो गए
Rona Shayari रोना शायरी हिंदी में (2022-23) हिंदी में
वो ब अद ए मुद्दत मिला तो रोने की आरजू में
निकल के आँखों से गिर पड़े चंद ख्वाब आगे
Rona Shayari रोना शायरी हिंदी में (2022-23) 2 line
रोने वाले तुझे रोने का सलीका ही नहीं
अश्क पीने के लिए हैं कि बहाने के लिए
रोने को तो जिंदगी पड़ी है
कुछ तेरे सितम पे मुस्कुरा लें
नासेह मिरे रोने का न माने हो कि आशिक
गर ये न करे काम तो फिर काम करे क्या
आँखें खुदा ने बख्शी हैं रोने के वास्ते
दो कश्तियाँ मिली हैं डुबोने के वास्ते
रोने के बदले अपनी तबाही पे हँस दिया
शाकिर ने इस तरह गिला ए आसमाँ किया
बुरी तकदीर के रोने से हासिल
तलब हो गर तो वीराने बहुत हैं
रोने के भी आदाब हुआ करते हैं फानी
ये उस की गली है तेरा गम खाना नहीं है
क्यूँ हिज्र के शिकवे करता है क्यूँ दर्द के रोने रोता है
अब इश्क किया तो सब्र भी कर इस में तो यही कुछ होता है
रोने पे अगर आऊँ तो दरिया को डुबो दूँ
कतरा कोई समझे न मिरे दीदा ए नम को
शम्अ हर शाम तेरे रोने पर
सुब्ह दम तक चराग हँसता है
रोने से एक पल नहीं मोहलत फिराक में
ये आँख क्या लगी मिरे पीछे बला लगी
Read Also: | Narajgi Shayari |
Read Also: | Anath Shayari |
Read Also: | Dushmani Shayari |