Safar Shayari In Hindi | सफर शायरी हिंदी में
* Shayari In Hindi (* हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Safar Shayari सफर शायरी हिंदी में (2022-23) In Hindi
Safar Shayari
सफर सफर मिरे कदमों से जगमगाया हुआ
तरफ तरफ है मिरी खाक ए जुस्तुजू रौशन
शौक ए सफर बे सबब और सफर बे तलब
उस की तरफ चल दिए जिस ने पुकारा न था
सफर के बाद भी जौक ए सफर न रह जाए
खयाल ओ ख्वाब में अब के भी घर न रह जाए
Safar Shayari सफर शायरी हिंदी में (2022-23) हिंदी में
सफर तवील सही हासिल ए सफर ये है
वहाँ को भूल गए और यहाँ को पहचाना
Safar Shayari सफर शायरी हिंदी में (2022-23) 2 line
सफर के ब अद भी मुझ को सफर में रहना है
नजर से गिरना भी गोया खबर में रहना है
सफर के साथ सफर के नए मसाइल थे
घरों का जिक्र तो रस्ते में छूट जाता था
हम सफर वो जो हम सफर ही न था
और फिर कर लीं दूरियाँ मैं ने
सफर न हो तो ये लुत्फ ए सफर है बे मअ नी
बदन न हो तो भला क्या कबा में रक्खा है
मैं सफर में हूँ मगर सम्त ए सफर कोई नहीं
क्या मैं खुद अपना ही नक्श ए कफ ए पा हूँ क्या हूँ
उस को नए सफर में नए हम सफर के साथ
दिल खुश हुआ है क्यों ये जिया देखते हुए
मैं था सदियों के सफर में अहमद
और सदियों का सफर था मुझ में
जिंदगी अपनी मुसलसल चाहतों का इक सफर
इस सफर में बार हा मिल कर बिछड़ जाता है वो
किया बादलों में सफर जिंदगी भर
जमीं पर बनाया न घर जिंदगी भर
सफर ही बस कार ए जिंदगी है
अजाब क्या है सवाब क्या है
जिंदगी अपना सफर तय तो करेगी लेकिन
हम सफर आप जो होते तो मजा और ही था
सफीर ए इश्क हमें अब तो हम सफर कर लो
हमारे पास तो सामान भी जियादा नहीं
Read Also: | Wajood Shayari |
Read Also: | Ammi Shayari |
Read Also: | Yaar Shayari |