Taqdeer Shayari In Hindi | तकदीर शायरी हिंदी में
* Shayari In Hindi (* हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Taqdeer Shayari तकदीर शायरी हिंदी में (2022-23) In Hindi
Taqdeer Shayari
शायद अगली इक कोशिश तकदीर बदल दे
जहर तो जब जी चाहे खाया जा सकता है
कोई तदबीर न तकदीर से लेना देना
बस यूँही फैसले जो होने हैं हो जाते हैं
तकदीर बदल दो मिरी हुर जैसा बना दो
हुर जैसा बना दो मिरी तकदीर बदल दो
Taqdeer Shayari तकदीर शायरी हिंदी में (2022-23) हिंदी में
रुस्वाई तो वैसे भी तकदीर है आशिक की
जिल्लत भी मिली हम को उल्फत के फसाने से
Taqdeer Shayari तकदीर शायरी हिंदी में (2022-23) 2 line
अगर तकदीर सीधी है तो खुद हो जाओगे सीधे
खफा बैठे रहो तुम को मनाने कौन आता है
खार की तरह मिली बाग ए जहाँ में तकदीर
जिस से लिपटूँ वो छुड़ा लेता है दामन अपना
इश्क ने मंसब लिखे जिस दिन मिरी तकदीर में
दाग की नकदी मिली सहरा मिला जागीर में
दर बदर की खाक थी तकदीर में
हम लिए काँधों पे घर चलते रहे
तकदीर के चेहरे की शिकन देख रहा हूँ
आईना ए हालात है दुनिया तेरी क्या है
देखिए क्या दिखाती है तकदीर
चुप खड़ा हूँ गुनाहगारों में
खुद गलत है जो कहे होती है तकदीर गलत
कहीं किस्मत की भी हो सकती है तहरीर गलत
है ये तकदीर की खूबी कि निगाह ए मुश्ताक
पर्दा बन जाए अगर पर्दा नशीं तक पहुँचे
मिरी तकदीर से पहले सँवरना जिन का मुश्किल है
तिरी जुल्फों में कुछ ऐसे भी खम महसूस करता हूँ
खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले
खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है
हो के अफ्सुर्दा मिरी शूमी ए तकदीर न देख
अपने पैरों में मिरे पाँव की जंजीर न देख
कहो क्या मेहरबाँ ना मेहरबाँ तकदीर होती है
कहा माँ की दुआओं में बड़ी तासीर होती है
ये किस ने कहा है मिरी तकदीर बना दे
आ अपने ही हाथों से मिटाने के लिए आ
Read Also: | Baadshah Shayari |
Read Also: | Khudgarz Shayari |
Read Also: | Khoobsurati Shayari |