Learn To (Do) Today Shayari Like A Professional. Here’s A Quick Way To Solve A Problem with Today Shayari. 15 Unheard Ways To Achieve Greater Today Shayari. SuperEasy Ways To Learn Everything About Today Shayari.
Today Shayari Expert Interview. Read This Controversial Article And Find Out More About Today Shayari. 3 Today Shayari Secrets You Never Knew.
इश्क़ करने वाले कितने भोले-भाले होते है,
जिसने चखा उसके जुबान पर छाले होते है.
आज में ही इंसान चैन की नींद सोता है,
कल को सोचकर सिर्फ परेशान होता है.
छल में बेशक बल है,
माफ़ी आज भी हल है.
सिलसिला आज भी वही जारी है,
मेरी नींदों पर तेरी याद भारी है.
फासलें इस कदर आज है रिश्तों में,
जैसे कोई कर्ज चुका रहा हो किस्तों में.
गुजर गया आज का दिन भी यूँ ही बेवजह,
ना मुझे फुर्सत मिली, ना तुझे ख्याल आया.
आज बहुत मेहरबान हो सनम क्या चाहते हो,
हमें पाना चाहते हो या किसी को जलाना चाहते हो.
मोहब्बत की आज यूँ बेबसी देखी,
उसने तस्वीर तो जलाई मगर राख नहीं फेकी.
सिर पर आसमान है, पैरों तले जमीं है,
फिर भी बेचैन है दिल, न जाने अब क्या कमी है.
किसी नजर को तेरा इन्तजार आज भी है,
कहाँ हो तुम ये दिल बेकरार आज भी है.