Tohfa Shayari In Hindi | तोहफ़ा शायरी हिंदी में
* Shayari In Hindi (* हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Tohfa Shayari
आज भी शायद कोई फूलों का तोहफा भेज दे
तितलियाँ मंडला रही हैं काँच के गुल दान पर
मैं तोहफा ले के आया हूँ तमन्नाओं के फूलों का
लुटाने को बहार ए जिंदगानी ले के आया हूँ
तोहफा इक कमसिन के लिए है
इन कलियों का रंग हो हल्का
हम तोहफे में घड़ियाँ तो दे देते हैं
इक दूजे को वक्त नहीं दे पाते हैं
और कुछ तोहफा न था जो लाते हम तेरे नियाज
एक दो आँसू थे आँखों में सो भर लाएँ हैं हम
तेरे तोहफे तो सब अच्छे हैं मगर मौज ए बहार
अब के मेरे लिए खुशबू ए हिना आई हो
चाहिए क्या तुम्हें तोहफे में बता दो वर्ना
हम तो बाजार के बाजार उठा लाएँगे
उस मेहरबाँ नजर की इनायत का शुक्रिया
तोहफा दिया है ईद पे हम को जुदाई का
आरजू इक बुत की ले कर जाते हैं का बे को हम
तुर्फा तोहफा पास है अहल ए हरम के वास्ते
कभी तेग ए तेज सुपुर्द की कभी तोहफा ए गुल ए तर दिया
किसी शाह जादी के इश्क ने मिरा दिल सितारों से भर दिया
Read Also: | Wafadari Shayari |
Read Also: | Nafarat Shayari |
Read Also: | Majak Shayari |