Tum Shayari In Hindi | तुम शायरी हिंदी में
* Shayari In Hindi (* हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Tum Shayari तुम शायरी हिंदी में (2022-23) In Hindi
Tum Shayari
हजार आरजू हो तुम यकीं हो तुम गुमाँ हो तुम
कफस नसीब रूह की उमीद ए आशियाँ हो तुम
कमसिन हो तुम हसीन हो तुम दिलरुबा हो तुम
तुम को सितम रवा है मगर इस कदर नहीं
गम ओ अलम भी हैं तुम से खुशी भी तुम से है
नवा ए सोज में तुम हो सदा ए साज में तुम
Tum Shayari तुम शायरी हिंदी में (2022-23) हिंदी में
चमन तुम से इबारत है बहारें तुम से जिंदा हैं
तुम्हारे सामने फूलों से मुरझाया नहीं जाता
Tum Shayari तुम शायरी हिंदी में (2022-23) 2 line
तुम गए रौनक ए बहार गई
तुम न जाओ बहार के दिन हैं
तुम से मिले तो खुद से जियादा
तुम को अकेला पाया हम ने
जिस कदर हम से तुम हुए नजदीक
उस कदर दूर कर दिया हम को
गरचे तुम ताजा गुल ए गुलशन ए रानाई हो
फिर भी ये ऐब है इक तुम में कि हरजाई हो
मैं तो शब ए फिराक था तुम एक उम्र थी
फिर भी जियादा तुम से गुजारा गया मुझे
क्या मेरी तरह खानमाँ बर्बाद हो तुम भी
क्या बात है तुम घर का पता क्यूँ नहीं देते
तुम आ गए हो तुम मुझ को जरा सँभलने दो
अभी तो नश्शा सा आँखों में इंतिजार का है
जरा सी देर को तुम अपनी आँखें दे दो मुझे
ये देखना है कि मैं तुम को कैसा लगता हूँ
रखो तुम बंद बे शक अपनी घड़ियाँ
समय तो रात दिन चलता रहेगा
तुम खुद ही दास्तान बदलते हो दफअतन
हम वर्ना देखते नहीं किरदार से परे
Read Also: | Mulakat Shayari |
Read Also: | Dilchasp Shayari |
Read Also: | Gulam Shayari |