Wafa Shayari In Hindi | वफ़ा शायरी हिंदी में
* Shayari In Hindi (* हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Wafa Shayari वादा शायरी हिंदी में (2022-23) In Hindi
Wafa Shayari
तेरी जफा वफा सही मेरी वफा जफा सही
खून किसी का भी नहीं तो ये बता है क्या शफक
जो उन्हें वफा की सूझी तो न जीस्त ने वफा की
अभी आ के वो न बैठे कि हम उठ गए जहाँ से
लुत्फ ओ सितम वफा जफा यास ओ उमीद कुर्ब ओ बोद
इश्क की उम्र कट गई चंद तवहहुमात में
Wafa Shayari वादा शायरी हिंदी में (2022-23) हिंदी में
वफा परछाईं की अंधी परस्तिश
मोहब्बत नाम है महरूमियों का
Wafa Shayari वादा शायरी हिंदी में (2022-23) 2 line
खूँ हुआ दिल कि पशीमान ए सदाकत है वफा
खुश हुआ जी कि चलो आज तुम्हारे हुए लोग
दिल ए मुज्तर वफा के बाब में ये जल्द बाजी क्या
जरा रुक जाएँ और देखें नतीजा क्या निकलता है
देखिए अहद ए वफा अच्छा नहीं
मरना जीना साथ का हो जाएगा
जो तलब पे अहद ए वफा किया तो वो आबरू ए वफा गई
सर ए आम जब हुए मुद्दई तो सवाब ए सिदक ओ वफा गया
की वफा किस से भला फाहिशा ए दुनिया ने
है तुझे शौक जो इस कहबा की दामादी का
तुझ से वफा न की तो किसी से वफा न की
किस तरह इंतिकाम लिया अपने आप से
वफा नजर नहीं आती कहीं जमाने में
वफा का जिक्र किताबों में देख लेते हैं
जरा देख आइना मेरी वफा का
कि तू कैसा था अब कैसा लगे है
अल्लाह अल्लाह ये फजा ए दुश्मन ए मेहर ओ वफा
आश्ना के नाम से होता है बरहम आश्ना
वफा तुम से करेंगे दुख सहेंगे नाज उठाएँगे
जिसे आता है दिल देना उसे हर काम आता है
वफा की राह में दिल का सिपास रख दूँगा
मैं हर नदी के किनारे पे प्यास रख दूँगा
दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफा याद
अब मुझ को नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद
Read Also: | Ilzam Shayari |
Read Also: | Paradesi Shayari |
Read Also: | Khayal Shayari |