Yaar Shayari In Hindi | यार शायरी हिंदी में
* Shayari In Hindi (* हिंदी में) सम्बंधित हर शायरी पोस्ट के अन्दर है.
Yaar Shayari
ये हादिसा भी हुआ है कि इश्क ए यार की याद
दयार ए कल्ब से बेगाना वार गुजरी है
याद करना हर घड़ी तुझ यार का
है वजीफा मुझ दिल ए बीमार का
याद में अपने यार ए जानी की
हम ने मर मर के जिंदगानी की
पा बोस ए यार की हमें हसरत है ऐ नसीम
आहिस्ता आइओ तू हमारे मजार पर
है दुआ याद मगर हर्फ ए दुआ याद नहीं
मेरे नग्मात को अंदाज ए नवा याद नहीं
हम को यारों ने याद भी न रखा
जौन यारों के यार थे हम तो
रंग ए दिल रंग ए नजर याद आया
तेरे जल्वों का असर याद आया
याद और उन की याद की अल्लाह रे मह्वियत
जैसे तमाम उम्र की फुर्सत खरीद ली
हमें याद रखना हमें याद करना
अगर कोई ताजा सितम याद आए
बे खुद ए शौक हूँ आता है खुदा याद मुझे
रास्ता भूल के बैठा हूँ सनम खाने का
सदा अपनी रविश अहल ए जमाना याद रखते हैं
हकीकत भूल जाते हैं फसाना याद रखते हैं
याद करते हैं तुझे दैर ओ हरम में शब ओ रोज
अहल ए तस्बीह जुदा साहिब ए जुन्नार जुदा
मरज ए इश्क जिसे हो उसे क्या याद रहे
न दवा याद रहे और न दुआ याद रहे
बाकी अभी कफस में है अहल ए कफस की याद
बिखरे पड़े हैं बाल कहीं और पर कहीं
कैफिय्यत ए चश्म उस की मुझे याद है सौदा
सागर को मिरे हाथ से लीजो कि चला मैं
शिद्दत ए शौक में कुछ इतना उसे याद किया
आईना तोड़ के तस्वीर निकल आई है
फिर उस की याद ने दस्तक दिल ए हजीं पर दी
फिर आँसुओं में निहाँ उस के खद ओ खाल हुए
Read Also: | Hawas Shayari |
Read Also: | Dimag Shayari |
Read Also: | Junoon Shayari |